*सावधान-समाधान या “5 साल” अभियान *

 

*सावधान-समाधान या “5 साल” अभियान *

इस लेख में क्या है:-

दूसरो की गतियो से सीखे!

अपने परिवार को सुरक्षित रखे!

निवेश और नियोजन के सन्दर्भ में!

आगे पढ़िए!

दोस्तो यह परिस्थिती कोई आज कि नही है. हर-बार, बार-बार बताकर भी लोग नही सुनते है. ओर दुसरो को बताते भी नहीं है. इस लॉकडाउन के दरम्यान लोगोने सिर्फ अपने परिजनों को ही नहीं खोया बल्की भावनिक और आर्थिक नुकसान भी करके लिया है.

अभी २ दिन (१५.०४.२०२१) पहले की बात है. कुछ घटनाए घटी है. आप बताइये क्या करना चाहिए था. यहाँ किसी का नाम नहीं लेना चाहता. पर यह परिस्थिति आपके भी अगल बगल घटी में होगी.

*घटना क्रमांक १.* इस लॉकडाउन में नोकरी चली गई. अभी खाने और पैसे के मोहताज बन गए. जो भी जमा पूंजी थी उसे निकाल कर और दागिने बेचकर घर चला रहे थे. अभी लोगो पर आश्रित है. जो भी काम मिल जाये करते है. कुछ लोगोने तो आत्महत्या तक कर लिया है.

*घटना क्रमांक २.* परिवार का व्यक्ति हॉस्पिटल में दाखिल है. 2.5 से 9 लाख का बिल आ गया है. मेडिक्लेम पॉलिसी नहीं है. सभी जमा पूंजी लगा दी. और कर्ज लेकर इलाज करवाया अंत में वह व्यक्ति भी नहीं रहा.

*घटना क्रमांक ३* एक व्यक्ति जिसका महीने का पगार था, 50 हजार इस लॉकडाउन में परिवार का साथ छोड़कर स्वर्गवासी हो गए. उसके बात उन्होंने जो 4 पॉलिसी लिथी. उस 4 पॉलिसी से परिवार को 7 लाख रुपये मिले. इस 7 लाख रुपये से, क्या परिवार को हर महीना 50 हजार जिंदगी पर मिलेंगे?

*घटना क्रमांक ४* २४ वर्ष का युवक जो लॉकडाउन के समय भी, बाइक से अपने काम पर जाता था. क्योंकि उसे उसके परिवार के 5 लोगो का पेट भरना था. बोरीवली में एक रोड दुर्घटना में स्वर्गवासी हो गया. अब जो उसके परिवार की जरुरत है उसे कोण पूरा करेगा?



इन सभी दुर्घटनाओं के बाद जहां कही भी यह लोग काम करते थे, क्या वह मालिक इनके परिवार को जिंदगी भर संभालेगा?

क्या इनके परिवार को हर महीने का पगार मिलेगा?

इन सभी से क्या गलतिया हुई है जो हमें नहीं करना चाहिए?

मुझे लगता है!

१. सभी ने म्युचल फंड में निवेश करना ही चाहिए!

२. सभी ने मेडिक्लेम पॉलिसी लेनी ही चाहिए! 

३. सभी ने टर्म पॉलिसी लेनी ही चाहिए! 

४. सभी ने ऐक्सीडेंट पॉलिसी लेनी ही चाहिए!

इन सभी के लिए खर्च भी बहोत ही कम लगता है. महीने का 5 हजार बचाकर, इसका नियोजन किया जा सकता है. ताकि किसी भी मुसीबत से हम और हमारा परिवार लड़ सके. आप यह नियोजन करके कही से भी ले, पर अपने परिवार की सुरक्षा जरूर देखे.

हमारे यहाँ से नियोजन करके लेने का फायदा क्या है. आप हमारे “5 साल” अभियान से जुड़ सकते है.

family protection, financial independence and retire early

परिवार की सुरक्षा, वित्तीय स्वतंत्रता और जल्दी सेवानिवृत्ति

हम इस उद्देश्य को लेकर अभी काम कर रहे है. हम जानते है पैसो का महत्व, इसलिए हमारे साथ जुड़कर काम करने से आपको एक साल बाद, किसी भी पॉलिसी का कोई भी प्रीमियम खुद के मेहनत की कमाई से नहीं देना होगा. इसका भी हम नियोजन करते है.

तो आज ही हमारे इस अभियान के साथ जुड़िये और “5 साल” अभियान के माध्यम से परिवार की सुरक्षा, वित्तीय स्वतंत्रता और जल्दी सेवानिवृत्ति पाइए.

इसे सही से समझने के लिए मिलने का दिन और समय तय करे. पुरे भारत में कही भी हम आपको यह सेवा प्रदान कर सकते है.

 

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे.

श्री दिनेश मिश्रा

मुख्य प्रबंध निदेशक - त्रिकाय क्रिएशन

+91 922 41 821 89

Comments