सपने ओर सुरक्षा

अपने सपनों पर खुद को काम करना होता है,
वरना कोई और आपको उसके सपनो के लिए,
आपको काम पर रख लेगा, 

सपने वही देखता है, जो उसे जीने की हिम्मत रखता है,
ओर सपने उसी के हकीकत होते है, जो उसे दिलो जान से जीता है,

जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी रहे है वह इंसान जीवित है वरना समाज मे मुर्दो की तादात कहा कम है.

लालच ओर डर ने तुझे मुर्दा लास बना दिया वरना बचपन मे तू जिंदा हुवा करता था.

पैसा भगवान नहीं, पर भगवान से कम भी नही,
बचत कर, निवेश कर, मूल्यांकन कर ओर फिर निवेश कर, देख लक्ष्मी का तेरे ही घर मे सहवास होगा.
हर हसीं हर खुशी शांति का अंतरध्यान होगा,
परिवार की सुरक्षा पहले देख बाकी का काम आसान होगा.

*मेरे परिवार की संपूर्ण सुरक्षा मेरी जिमेदारी है*

ओर मैने मेरे परिवार को सुरक्षित किया है
यह आप तब बोल पाएंगे, जब आपने अपने परिवार के लिए। यह किया होगा!!!

1. पूरे परिवार का आरोग्य विमा कराया होगा।
2. पूरे परिवार का अपघात विमा कराया होगा।
3. खुद का ओर परिवार में बड़ो का टर्म विमा कराया होगा।
4. अपने परिवार के भविष्य के लिए निवेश किया होगा। ( मुच्यल फंड, शेयर मार्केट, प्रॉपर्टी आदि..)
5. त्रिकाय के सदस्य बने होंगे।

गर यह 5 बातें नहीं करी है तो आज ही संपर्क करे।

Comments