पैसा कमाया, बचाया ओर बढ़ाया जाता है!

1800 साल से सभी भारतीय यह जानते है और मानते आए है कि पैसा पेड पर नही उगता, पैसा कमाने के लिए बहोत मेहनत करना पड़ता है। खुद पैसा कमाओगे तो दाल आटे का भाव मालूम पड़ेगा।
 
पर क्या आज 2020 में आप यह जानते है कि, पैसा कमाया, बचाया ओर बढ़ाया जाता है।
पैसा कमाया अपने लिए जाता है, बचाया बच्चों के लिए जाता है और बढ़ाया अपनी आने वाली पीढ़ियों की के लिए।

लोग सिर्फ पैसा कमाते है और खर्च करते है!
ये लोग पैसे को बचाने और बढ़ाने के बारे में जानते ही नही है। तथा इनमें से कुछ लोग तो जानना ओर समझना ही नही चाहते है।

एक बात जो मैं हमेशा सभी को बोलता हूं कि पैसा कमाया ओर बढ़ाया जाता है।



पैसा कमाने के लिए शरीर लगता है और बढ़ाने के लिए दिमाग लगता है।

क्या मेरे भारत मे लोगो के पास दिमाग की कमी है???

नही मेरे भारत मे ही दिमाग है, इसीलिये तो बाहर के देश मे हमारे ही लोग उनको आगे बढाने के लिए काम कर रहे है! हा सही पढ़ा आपने उनको आगे बढ़ाने के लिए ही काम कर रहे है!

इसलिए तो बाहर के देश मे जिंदगी गुजार कर हमारे देश वॉचमेन का काम करते है!

भाई नक्कल को भी अक्कल लगती है! जो सभी के पास नही है!

ओर जो अपने पास नाहो उसे मांगने में कोई बुराई नहीं होती!

इसलिये अपनी समझदारी दिखाइए ओर सही इंसान से सलाह लीजिए।

धन्यवाद!!!

Comments